सैफ अली खान की मां और करीना कपूर खान की सास शर्मीला टैगौर लंबे समय के बाद काम पर वापसी कर रही हैं। वैसे तो वह विज्ञापनों में नजर आती थीं, लेकिन अब वह फिल्म में भी नजर आएंगी। दरअसल, वह फिल्म गुलमोहर में नजर आएंगी। इस फिल्म में शर्मीला के साथ मनोज बाजपेयी, अमोल पालेकर और सूरज शर्मा हैं। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बत्रा परिवार की मल्टी जननरेशन को दिखाया जाएगा जो अपने 34 साल पुराने घर को छोड़ने वाले हैं। दर्शक शर्मीला को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड और खुश हैं।
शर्मीला लास्ट साल 2010 में फिल्म ब्रेक के बाद में नजर आई थीं जिसमें दीपिका पादुकोण और इमरान खान लीड रोल में थे। अपने कमबैक को लेकर शर्मीला ने कहा, ‘एक गैप के बाद मैं काफी खुश हूं सेट पर वापसी करके। फिल्म की स्टोरी जानकर ही मैंने तुरंत इसे करने के लिए हां कहा था क्योंकि ये काफी खूबसूरत है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ये एक फैमिली ड्रामा है और दर्शक इसे देखकर एंजॉय करेंगे और घर बैठकर इसे परिवार के साथ एंजॉय करेंगे।’
वहीं फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मेरे लिए इस फिल्म को साइन करने की कई वजह थी। पहले फिल्म की स्टोरी जो काफी अच्छी है। इसके साथ ही लीजेंड शर्मीला टैगौर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़ी बात है।’फिल्म का म्यूजिक सिद्धार्थ खोसला ने कम्पोज किया है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है।