Politics
Natinol
मुख्यमंत्री ने महिला हॉकी टीम को जीत पर दी बधाई
सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर के राज्य खेल अकादमी व बिहार खेल विवि-सह-राज्य खेल परिसर में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत...
“भारत ने चीन को 1-0 से हराकर दूसरी बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया”
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने खिताब का बचाव करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता। वहीं, तीसरी...
भागलपुर
Sports
हरिनगर में रेल हादसा, दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतरा, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
समस्तीपुर मंडल के हरिनगर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-4 पर दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतर गया. इसको लेकर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
बिहार के समस्तीपुर मंडल के पनिहावा-नरकटियागंज सेक्शन में रेल दुर्घटना हुई.
गाड़ी संख्या- 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-4 में प्रवेश कर रही थी, तभी ट्रेन का चार पहिया पटरी से उतर गया. यह दृश्य ना केवल ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए भयावह था, बल्कि रेलवे अधिकारियों के लिए भी एक चुनौती बन गया. बता दें कि घटना से रेल यात्रियों में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दुर्घटना के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए चाय-बिस्कुट की व्यवस्था की गई. रेल प्रशासन ने दावा कियाकिइस हादसे में कोई हताहत नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित हैं.
भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन हुई प्रभावित
रेलवे ने घटना के तुरंत बाद आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए काम शुरू कर दिया. दुर्घटना सहायता ट्रेन को रक्सौल से और ARMV (ऑटोमेटेड रेल मशीन वैन) को नरकटियागंज से घटनास्थल पर भेजा गया. इसके अलावा, संबंधित रेलवे अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करने के लिए त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की. इस दुर्घटना के कारण भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई, जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. हालांकि, अप लाइन पर ट्रेनें बिना किसी बाधा के चल रही थी.
दुर्घटना के बाद रेलवे ने लिया त्वरित एक्शन
रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए त्वरित उपाय किया, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. दुर्घटना के बाद रेलवे ने पूरी स्थिति को नियंत्रित किया और लाइन को मरम्मत के लिए बंद किया. हालांकि, राहत कार्य और स्थिति को सामान्य करने में समय लग सकता था. लेकिन, रेलवे का त्वरित और प्रभावी कदम यह दर्शाता है कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है. कुल मिलाकर, इस दुर्घटना में नुकसान कम हुआ और रेलवे की आपातकालीन कार्यप्रणाली ने इसे जल्द नियंत्रित कर लिया. यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने हरसंभव कदम उठाए, जिससे ट्रेन सेवा जल्दी सामान्य हो सके.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Fitness
दो महीने में शुरू होगी 21 हजार नर्स और एएनएम की बहाली प्रक्रिया
राज्य में लगभग 21 हजार नर्स और एएनएम की बहाली प्रक्रिया दो माह के अंदर शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी गई नर्सिग सेवा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जिलों से 15 दिनों के अंदर नर्स और एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस मिल जाएगा।
रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर अंत तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद तकनीकी सेवा आयोग योग्य अभ्यथियों से आवेदन लेकर चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा। नई नियमावली के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के 6298 और एएनएम की 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारंभ में चयनित नर्स की नियुक्ति अस्पतालों में कर दी जाए। राज्य के सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों से लगभग 28 हजार नर्सिंग स्टूडेंट प्रशिक्षित होते हैं।
राज्य में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद रिक्त
वर्तमान में राज्य में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद रिक्त हैं। ए ग्रेड और एएनएम के कुल 47 हजार 183 स्वीकृत पद हैं। इसमें वर्तमान में कार्यरत 27 हजार 13 हैं। ए ग्रेड नर्स के 17314 स्वीकृत पद हैं। इसमें 9668 कार्यरत हैं। यानी ए ग्रेड नर्स के 7646 पद रिक्त हैं। एएनएम के 29869 स्वीकृत पद में 17345 कार्यरत हैं। 29 हजार 869 नियमित एएनएम में सबसे अधिक स्वीकृत पद पटना जिले में 2110 है। यहां वर्तमान में कार्यरत एएनएम की संख्या 1133 है। यानी 977 पद रिक्त है। गया में 1654 स्वीकृत पद में 1045 रिक्त है।
भागलपुर जिले में 871 पद हैं रिक्त
शेखपुरा में 256 स्वीकृत पद में 73 रिक्त रह गये हैं। मुजफ्फरपुर में एएनएम के कुल स्वीकृत पद 822 हैं। इसमें अभी कार्यरत 728 हैं और 94 रिक्त पद हैं। मधुबनी में 1016 स्वीकृत पद में 442 रिक्त हैं। भागलपुर में 871 स्वीकृत पद में 205 पद रिक्त हैं। सीतामढ़ी में 1475 कुल स्वीकृत पद में 1171 रिक्ति हैं।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा