Politics
Natinol
भागलपुर
Sports
राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भागलपुर के बच्चों ने लहराया परचम
दिनांक 6 से 7 अक्टूबर को 9 वीं राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रितियोगिता पटना के रूकनपुरा में स्थित नसीब टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया जिसमे भागलपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर 18 वर्ग के महिला डबल्स में एंजल कुमारी एवम कामिनी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि अंडर 15 वर्ग मिक्सड डबल में अनव राज एवम भव्या शर्मा को तृतिय स्थान और अंडर 15 वर्ग के टीम इवेंट्स में सुदुप्तो मुखर्जी,ओजस्वी रुद्र एवं अनव राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसकी जानकारी भागलपुर सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव जयंत कुमार ने दी। टीम के प्रदर्शन के लिए संघ के अध्यक्ष जयकरण पासवान, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,कोच फिरदौस आलम , प्रकाश डोकानिया,अनुराग कुमार ,प्रवीण सिंह एवम संघ के अन्य सदस्यों ने बधाई
Fitness
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भागलपुर नगर निगम में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
भागलपुर स्वच्छता ही सेवा है इसको लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है ।इसी को लेकर भागलपुर नगर निगम में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आज लगाया गया ।शिविर का उद्घाटन भागलपुर नगर निगम की नगर आयुक्त डॉ प्रीति,महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने फिता काटकर किया।
इस मौके पर महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का थिम भी है स्वभाव में स्वच्छता संस्कार में स्वच्छता इसी को लेकर आज नगर निगम में सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया इस शिविर में नगर निगम के जितने भी सफाई कर्मचारी हैं सभी का शहर के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच किया आज के शिविर में नगर निगम के वार्ड पार्षद संजय सिंह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता सहित कई वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के कर्मचारी मौजूदथे।