उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य के शिक्षकों को सात दिनों के भीतर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। मंगलवार को विधान परिषद में संजीव कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों की ओर से ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने सदन में यह घोषणा की।

दरअसल शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। शून्यकाल के बाद सदन के कई सदस्यों ने इस पर चिंता जताई। सदस्यों का कहना था कि ऐसा अब तक नहीं हुआ। होली बीत गई। अब ईद आ रही है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को आर्थिक परेशानी हो रही है।
इस पर उप मुख्यमंत्री ने माना कि सीएफएमएस की गड़बड़ी के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है, लेकिन इसकी समीक्षा की गई है। कोशिश होगी कि भविष्य में सीएफएमएस में गड़बड़ी से शिक्षकों के वेतन भुगतान में कोई समस्या नहीं हो। अब सात दिनों के भीतर शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
MLC वंशीधर बृजवासी ने खुल कर दिया शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का साथ