अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवसंकल्प चिंतन शिविर की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अहम नेताओं को शिविर स्थल ले जाने के लिए प्रमुख होटल अनंता रिसॉर्ट और अरावली ताज में हैलिपैड बना दिए गए हैं। तीनों नेता हेलिकॉप्टर से सीधे ही होटल पहुंच सकते हैं। इन नेताओं के ट्रेन से भी आने की उम्मीद है। इसके लिए दिल्ली से उदयपुर तक एक पूरी बोगी बुक करवाई गई है। इसमें पचास से अधिक लोग एक साथ उदयपुर आ सकेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अनंता रिसॉर्ट व होटल अरावली ताज में हैलिपेड तैयार है। बुधवार या गुरुवार को इसकी ट्रायल हो सकती है। गांधी परिवार व कुछ नेताओं के ट्रेन से आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर के लिए ट्रेन की एक बोगी को बुक करवाया गया है। शिविर में आने वाले तमाम मेहमानों के होटल और शिविर स्थल तक पहुंचने के लिए एसी बसें व कारें बुक हैं। शिविर स्थल के अलावा व्यवस्थाओं को संभालने के लिए लोकल लीडर्स को जिम्मेदारी दी जा रही है।
इसके लिए मंगलवार शाम को होने वाली बैठक में कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर आएंगे और शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा रिहर्सल करवा कर भी देख सकते हैं। सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। पुलिस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है।
कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर में उदयपुर आने वाले मेहमानों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 30 से 40 होटलों को बुक करवाया गया है। गांधी परिवार समेत तमाम बड़े लीडर्स के लिए अनंता रिसॉर्ट व अरावली ताज में ठहरने की व्यवस्था की गई है। पीछोला झील में लेकपैलेस में भी गांधी परिवार को ठहराए जाने की भी वैकल्पिक तैयारी की गई है। इसके अलावा शहर के अन्य बड़े होटलों में भी कमरे बुक हैं। आरटीडीसी की होटल कजरी, आनंद भवन, डाक बंगला तीन दिनों तक बुक रहेंगे।
शिविर में शामिल होने वाले नेताओं के आने जाने के लिए 100 से अधिक इनोवा कारें और 20 से अधिक एसी बसें तैयार हैं। होटल से शिविर स्थल तक इन्हीं वाहनों में नेताओं के आने की उम्मीद है। हर बस के साथ स्थानीय नेताओं की ड्यूटी रहेगी ताकि मेहमानों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो।
शिविर में आने वाले लोगों के लिए पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई है। शिविर में अलग-अलग राज्यों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए वहीं से कुक बुलवाए गए हैं। इनके अलग से काउंटर लगेंगे। तीन दिनों तक इनको अपने ही राज्य का खाना मिलेगा। नेता एक दूसरे राज्यों के भोजन का भी स्वाद ले सकेंगे।
शिविर में आने वाले कांग्रेसजनों को उदयपुर का भ्रमण भी करवाया जाएगा। इसके लिए सहेलियों की बाड़ी और फतहसागर के चारों ओर रानी रोड को संवारा व सजाया जा रहा है। कांग्रेस नेता उदयपुर सिटी पैलेस भी जा सकते हैं। इसके लिए पीछोला झील में नावों को भी बुक करवाया गया है। इन सभी स्थानों की ओर जाने वाले मार्गों पर डामरीकरण किया जा रहा है।