कोरोना के दौरान सबने किसी न किसी तरह बुरा वक्त देखा। फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इससे अछूते नहीं रहे। सारिका ने अपने करियर में ब्रेक लेने पर बात की। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह सिर्फ 1 साल का ब्रेक लेना चाहती थीं जो कि कोरोना की वजह से बढ़ गया। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उनके पैसे खत्म हो गए थे। उन्हें थिएटर में काम करना पड़ा जिसके 3000 से भी कम रुपये मिलते थे। सारिका 5 साल के बाद मॉडर्न लव मुंबई से कमबैक कर रही हैं। सारिका ने पहला ब्रेक 1986 में लिया था जब वह और कमल हासन पेरेंट्स बने थे।
साल 2000 के बीच में सारिका ने फिल्मों में वापसी की थी। वह भेजा फ्राई, मनोरमा सिक्स फीट अंडर और परजानिया जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। न्यूज18.कॉम को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, मुझे लगा कि मैं जिंदगी बर्बाद कर रही हूं। आप सुबह उठते हैं, चीजें नहीं होतीं, आप सो जाते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि एक साल का ब्रेक लेती हूं। कहीं चली जाऊंगी और कुछ एकदम अलग करूंगी। उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया। सारिका बताती हैं, बहुत अच्छा था कि एक साल 5 में बदल गया और मुझे वो सब करके अच्छा लग रहा था।
सारिका बताती हैं, लॉकडाउन हुआ और पैसे खत्म हो गए। अब आप कहां जाएंगे? आपको ऐक्टिंग में वापसी करनी पड़ेगी क्योंकि थिएटर्स से सिर्फ 2000-2700 रुपये मिलते थे और आप कुछ नहीं कर सकते। यह बहुत सोचा-समझा फैसला था लेकिन एक साल पांच में बदल गया। वे पांच साल बहुत अच्छे थे। सारिका आखिरी बार पर्दे पर कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो में नजरत आई थीं।