पटना। बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।
पार्टी ने छह दिनों का कार्यक्रम घोषित किया है। प्रदेश प्रवक्ता अमित नाथ तिवारी ने कहा कि पांच जनवरी को बांका के मंदार से यात्रा शुरू होगी।
आमसभा के बाद शुरू होने वाली इस यात्रा के पहले दिन का पड़ाव 7.3 किलोमीटर के बाद होगा।
दूसरे दिन छह जनवरी को ढाका मोड़ से यात्रा शुरू होगी और 19.3 किमी की यात्रा के बाद सर्वोदयनगर इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम होगा। कहा कि तीसरे दिन सात जनवरी को यात्रा की शुरुआत इंगलिश मोड़ पर आमसभा से होगी।