भागलपुर। ब्लड प्रेशर की गोली की जगह भूलवश गेहूं में डालने वाला कीटनाशक खा लेने से बांका की युवती पूजा कुमारी की मौत हो गई। वह बांका जिले के अमरपुर स्थित बैजूडीह की रहने वाली थी।
युवती की मां सरिता झा ने इसको लेकर मायागंज में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह बीपी की दवा लेती थी। 31 दिसंबर को जब वह अपनी दवा लेने के लिए कमरे में गई तो बिजली कटने से भूलवश कीटनाशक को ही दवा समझकर खा लिया।