बुधवार को बिहपुर प्रखंड केकांग्रेस भवन में पार्टी का 138वां स्थापना दिवस प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो. इरफान आलम के नेतृत्व में व धूमधाम मनाया गया।
इस समारोह में बिहपुर समेत खरीक प्रखंड के कांग्रेसी भी शामिल हुए। प्रखंड अध्यक्ष ने विधिवत पार्टी का झंडा फहराया। इस मौके पर पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर सामूहिक संकल्प भी लिया गया ।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान आलम ने कहा कि नौ जनवरी को भागलपुर गंगासेतू पार कर जत्था तेतरी चौक की ओर बढ़ेगा ।
तेतरी चौक से 14 नंबर सड़क होते हुए जत्था खरीक प्रखंड के विभिन्न गांव होते हुए बिहपुर स्वराज आश्रम पहुंचेगा। जहां जत्था का रात्रि विश्राम होने के बाद दस की सुबह नारायणपुर प्रखंड होते हुए सतीशनगर एनएच 31 के पास खगड़िया जिला की सीमा में प्रवेश करेगा।
इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मदनमोहन झा, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा, कन्हैया कुमार, अनिल शर्मा, समीर सिंह आदि समेत कांग्रेस पार्टी के सभी विंग के प्रदेश से जिला व प्रखंडस्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहेगें।
स्थापना के मौके पर उपस्थित हुए कांग्रेसजनों ने बिहपुर विस में इस यात्रा को ऐतिहासिक सफल बनाने का संकल्प भी इस मौके पर भागलपुर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के संयोजक लिया।
अरशद अली,खरीक प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार, पूर्व अध्यक्ष अजीत झा, अशोक गोस्वामी, बिहपुर विस युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. आरीफ रजा, शि- वशंकर चौधरी, जावेद खां, राजनीति सिंह, नरेश चौधरी, असद राही, जैनूल अंसारी,मु.निसार,रंजीत राणा, मृत्युंजय मिश्रा व सोनू ईश्वर आदि समेत अन्य कई कांग्रेसजनों की मौजूदगी थी।