नाथनगर अंचल अनुश्रवण समिति की बैठक में दोनो जिला परिषद और विधान परिषद का नाम नदारद
INTRO भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में दिनांक 18 /5/ 2022 को प्रखंड स्तरीय बैठक होना था।लेकिन अपरिहाय कारण वस उक्त बैठक 25/5/2022 को की जाएगी। वही उक्त बैठक में जिला से लेकर छेत्रिय जनप्रतिनिधि को आमंत्रण लिखित सूचना के द्वारा दी गई है। वही दूसरी ओर उक्त बैठक में दोनो छेत्रीय जिला परिषद धनंजय कुमार उत्तरीय एवं मिथुन कुमार दच्छनीय जिलापरिसद साथ ही साथ भागलपुर सह बांका स्थानीय निकाय छेत्र के विधान पार्षद विजय कुमार सिंह को भी आमंत्रण नही दिया गया है।वही हम आपको बतादे की दोनो जिला परिषद उक्त बात को लेकर वरीय अधिकारी को इसकी सूचना देने की बात कही है।वही यह भी बताया गया की पूर्व के बैठक में भी उक्त अधिकारियो के द्वारा हम सभी लोगो को अनदेखा कर नीचा दिखाया जाता है।