पुर्णिया जिला के के0नगर थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव ज़ोरों सोरों पर है बता दे कि कुछ दिन पूर्व कैनरा बैंक में चोरों का तांडव कुछ इस तरह था कि गैस कटर से कैनरा बैंक की खिड़की काटकर चोर बैंक के अंदरघुस कर लॉकर को तोड़ने का भरपूर कोशिश करता रहा लेकिन चोरों को सिर्फ सर्वर ले के जाना पड़ा । उसके तीन दिन बाद फिर से उसी कैनरा बैंक से सबुतर की एक महिला अपनी बेटी की तिलक देने के लिए 49000 हजार रुपये निकलती हैं और उसके पास पहले से कुछ नगदी होता हैं दोनों मिला कर 50 हजार रुपए होता है जैसे ही कृत्यानंद नगर के अमर पे फ़ोन दुकान के सामने से अज्ञात अपराधियों ने महिला से उनका सभी रुपये पासबुक समेत उड़ा ले गया । और आज का ताज़ा ममला हैं के0नगर प्रखंड मुख्यालय के 42 दुकानों में से 2 दुकानों में अज्ञात चोरों ने दुकान के विंडीलेटर तोड़ कर दोनों दुकानों में अपना तांडव प्रदर्शन किया दोनों पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि लगभग डेढ़ से 2 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ करके फ़रार हो गया । वहीं पर दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर नाइट गार्ड की मांग की है । इस घटना को लेकर के0नगर प्रखंड के कुछ गणमान्य लोगों ने भी क्या कुछ कहा है देखिए इस वीडियो में ।
पूर्णिया से मनोरंजन कुमार की रिपोर्ट