सहरसा जिला जहाँ बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई है।गोलीबारी के दौरान एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है।घटना के बाद आनन फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घायल महिला का नाम अंजू देवी है जो सकरौली गांव की रहने वाली है।मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा मारपीट और गोलीबारी की घटना में अपने मोबाइल फोन के कैमरा में कैद कर लिया।जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मौके पर एक युवक के द्वारा किस तरह से ताबड़तोड़ गोलीबारी किया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायल महिला अंजू देवी के परिजन नागेश्वर साह ने बताया कि हमारे घर मे उदय कुमार, प्रमोद साह, मंतोष सहित अन्य लोग तोड़फोड़ करने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी विरोधी एकमत होकर मारपीट करना शुरू कर दिया।इसी क्रम में उदय कुमार घर से गोली चलाने लगा।जहां पपलेश साह की पत्नी अंजू देवी के कमर में गोली लग गई। आनन फानन में जख्मी अंजू देवी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *