पीरपैंती:_ भागलपुर सांसद अजय मंडल ने रविवार को पिरपैंती में दियारा क्षेत्र के संपर्क मार्ग में मरगंग पर दो निर्मित पुल का उद्घाटन फीता काटने के साथ पर्दा हटाकर किया
उन्होंने पहले दुलदुलिया वाखरपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 51.33मीटर लंबे पुल इसके बाद कुछ आगे
दुलदुलिया से बाखर पुर ओगेरह पथ में मरगंग धार पर उच्च स्तरीय आईसीसी पुल 77.4मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अमन पासवान, प्रमुख रश्मि कुमारी, जिला पार्षद कैलाश यादव, मुखिया पति महादेव मंडल भाजपा अध्यक्ष निशांत पांडेय आदि भी थे