पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे कोरोना गाइडलाइंस की उड़ती रही धज्जियां, प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखते रहे करतब

पुलिस जिला नवगछिया में प्रशासन के नजरों के सामने गाइडलाइन के द्वारा नियमों का हुआ अवहेलना , प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखती रही, बताते चलें कि सरस्वती पूजा के अवसर पर कई जगह कोरोना गाइडलाइन के अलावे कई तरह के मानक के अनुसार नहीं हुई सरस्वती पूजा। ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना थाना क्षेत्र के बगड़ी गांव का है। सरस्वती पूजा के अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

Raj Institute

आप देख रहे हैं बार बालों के साथ कई युवा ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि इस बार सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्णरूपेण पाबंदी रहेगी। इसके बावजूद भी खुलेआम प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और बालाओं के साथ उनके लगाए गए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *