बिहार के खगड़िया जिले के व्यवहार न्यायालय के एक न्यायाधीश ने अपने संतरी पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि संतरी ने उन पर राइफल तान दी। पुलिस वहां पहुंची तो आरोपित संतरी घायल अवस्था में मिला, जिसका इलाज चल रहा है। बाकी के संतरियों ने परिचारी प्रवर से जाकर कहा है कि हमें जज साहब के यहां ड्यूटी नहीं करनी। इस बीच डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी है।

जज ने मुफस्सिल थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वे मंगलवार को टहलने के बाद लौटे तो गेट पर किसी संतरी को नहीं पाया। गैरेज में होमगार्ड के जवान वीरेन्द्र सिंह खड़े थे। पूछा कि गेट पर क्यों नहीं हैं तो कहा कि यह हमारी ड्यूटी नहीं है। आवास की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही तो गैरेज से बाहर निकलकर सीने पर राइफल सटा गोली मारने की बात कही। इस आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी तरफ, जज के यहां प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान हीरालाल वर्मा, लालचंद यादव, महेश्वर दास व विजय कुमार राय ने परिचारी प्रवर को आवेदन देकर ड्यूटी से विरमित करने की मांग की है। उनलोगों ने आवेदन में कहा कि पूर्व से उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। सुबह में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान वीरेन्द्र सिंह की बुरी तरह से पिटाई की गई है। चोट के कारण मुंह से खून की उल्टी भी हो गई। जवान का बेगूसराय में इलाज चल रहा है। होमगार्ड जवान संघ के प्रदेश अध्यक्ष देशबंधु आजाद व अजय मिश्र ने एसपी अमितेश कुमार से मिलकर अपनी बात रखी। कहा कि पहले से ही वहां होमगार्ड के जवान ड्यूटी करने से कतराते रहे हैं।

Raj Institute

डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष व एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि इस मामले की तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। एसपी ने बताया कि फैमिली कोर्ट के जज द्वारा सूचना मिली कि होमगार्ड ने उन पर हथियार तान दिया। इस पर विशेष कार्य पदाधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर को वहां भेजा गया। वहां होमगार्ड जवान चेटिल व सहमा बैठा था। स्थिति संदेहास्पद दिखी। एडीएम, डीएसपी हेडक्वार्टर व होमगार्ड कमांडेंट विस्तृत जांच के बाद मामले पर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *