अगर आप इंस्टाग्राम पर घुमक्कड़ी करने के शौक़ीन हैं, तो ये लड़की आपको किसी न किसी मोड़ पर ज़रूर मिली होगी. एकदम प्रचंड मूड में किसी न किसी को गरियाते. अपने खूंख़ार अंदाज़ और देसी ह्यूमर के दम पर इन्होनें लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. मिथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi) के वीडियोज़ इतने जबराट होते हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी अब इनके फ़ैन बन चुके हैं.

ऐसे में फ़ैन्स उनके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी बटोरने को परेशान घूम रहे. तो हम कह रहे डोन्ट टेक फ़ालतू का टेंशन. ScoopWhoop हिंदी है न. तो बस अपन एकदम फ़ुर्सत में मिथिका संग बतियाए हैं और आपके लिए इस देसी सोशल मीडिया स्टार की फुल जानकारी जुटाए हैं. तो बस चौकड़ी बांधकर बैठिए और पढ़िए मिथिका की चटपटी बातें-

महज़ 17 साल की मिथिका की बोली के आगे AK47 की गोली भी टिक नहीं सकती. अपने इंस्टा पेज the_sound_blaze पर वो एकदम धाएं-धाएं फ़ायर होती नज़र आती हैं. रहने वाली लखनऊ की हैं, मगर लहज़ा पूरे उत्तर प्रदेश का समेटे हैं. अंग्रेज़ी मीडियम वाले इन्हें सोशल मीडिया इंफ़्यूलेंसर बुलाते हैं.

वो कॉमेडी वीडियोज़ बनाने के साथ अभी 12वीं में साइंस पढ़ने की भी कोशिश कर रही हैं. जी हां, कोशिश. ऐसा क्यों है आपको ख़ुद मिथिका बताएंगी. ‘बहुत भारी दिल से कह रहे हैं कि हमने साइंस ले रखी है. ये क़दम घरवालों ने हमसे जबरन उठवाया है. हम कहीं से आपको साइंस वाले लगते हैं?… तो पढ़ाई हम करते ही नही हैं. बायो-केमेस्ट्री पढ़कर जीवन में क्या उखाड़ लेंगे? हम ख़ाली पास होने भर का पढ़ लेते हैं, फिर एक अक्षर नहीं पढ़ते.’

हालांकि, मिथिका (Meethika Dwivedi) पढ़ाई में भले ही ठीक-ठाक हों, मगर दूसरी एक्टिविटीज़ में काफ़ी आगे हैं. उन्होंने क़रीब 6 साल भारतनाट्यम सीखा है. गाने की भी उन्होंने ट्रेनिंग ली है. वो काफ़ी अच्छा गाती हैं और कई जगह परफ़ॉर्म भी कर चुकी हैं.

Raj Institute

मिथिका (Meethika Dwivedi)  के परिवार में उनके मम्मी-पापा, भाई और चाचू हैं. पिता के.पी. द्विवेदी एक बिज़नेसमैन हैं और मां नीरजा हाउस वाइफ़. एक बड़ा भाई वैरांच्य कृतार्थी है. इसके अलावा उनके चाचू विकास द्विवेदी हैं, जो IIT के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं. मिथिका बताती हैं कि उन्हें ये अंदाज़ घर से ही मिला है. ख़ासतौर से अपने चाचू से.

बता दें, मिथिका (Meethika Dwivedi) भले ही अपने चाचू से इंस्पायर हैं. मगर वो अपने परिवार में सबसे क़रीब मम्मी के ही हैं. मज़ेदार ये है कि सबसे ज़्यादा झगड़ा भी उनका अपनी मम्मी से ही होता है. स्कूल में भी मिथिका के दो ही बेस्ट फ़्रेंड हैं. एक काजल और दूसरी बहुत ज़्यादा ही बेस्ट फ़्रेंड पलक है.

मिथिका अपने वीडियोज़ में आशिकी का शौक़ फ़रमाने वालों की जमकर क्लास लेती हैं. एकदम ही रेलम-पेल मचा देती हैं. फिर चाहें वो नाखून में फंसी मैल के बराबर लड़कियों का कमिटेड होना हो या लॉकडाउन खुलते ही पापी गुड़िया लड़कियों की बॉयफ़़्रेंड से मिलने की तिलमिलाहट, वो सबकी जमकर ऐसी-तैसी मचाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *