मित्रों जैसा की आप लोग अवगत है कि हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि शिक्षा ही एक है जो कि मानव को दनाव बनने से बचाती है क्योंकि आपको तो पता ही है कि अगर आज के समय में शिक्षा का अभाव रहा तो आगे का जीवन बहुत ही कष्टमई तरीके से विताना पड़ता है। इसी क्रम में आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिशियन पिता के संबंध में बात करने वाले है जिन्होंने जमीन बेच कर पढ़ाया अपनी बेटी को। बेटी ने SDM की नौकरी छोड़ UPSC पासा किया और पूरे किये अपने सपने। खबर विस्तार से जानने के लिये पोस्ट के अंत तक बने रहे है।

मगर, दो बार प्री-लिम्स एग्जाम नहीं निकला। होम स्टडी से दो प्रयास में फेल होने के बाद उर्वशी दिल्ली आ गईं। यहां पढ़ने के लिए कोचिंग ज्वाइन की, लेकिन फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में दूसरी कोचिंग में खुद एक काम भी पकड़ लिया। दिन में उस कोचिंग का काम करती थीं और शाम को अपनी कोचिंग में जाकर क्लास करती थीं

Raj Institute

आपको बता दें कि ग्वालियर की उर्वशी सेंगर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। इन्हें 2020 की परीक्षा में 532 रैंक आई है। इस रैंक के आधार पर उर्वशी को इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज या भारतीय राजस्व सेवा काडर मिलने की संभावना है। उर्वशी बेहद सामान्य परिवार से आती हैं। पिता ग्वालियर में ही इलेक्ट्रिशियन हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले ही जमीन बेच दी थी। उर्वशी की पढ़ाई स्कॉलरशिप के पैसों से कॉलेज तक हुई। इसके बाद इन्हें यूपीएससी की तैयारी करने थी तो घर पर ही तैयारी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *