जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा रक्षा बन्धन पर्व के उपरान्त एक अनुठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रक्षा बंधन में बहन भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई कपड़े या चॉकलेट उपहार में बहन को देते हैं लेकिन सोसायटी के द्वारा आज जो कार्यक्रम किया गया वह था भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के बदले बहन के बांह में सरवाइकल केंसर यानि बच्चेदानी के केंसर से बचाव हेतु टीका लगवाया गया ताकि उनकी बहन इस भयंकर बीमारी से बच सके और उनका भविष्य का परिवार खुशमय रहे।
डॉ प्रसून ने कहा कि यह विशिष्ठ कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनों को बताना है कि आप अपने बहन बेटियों को यह टीका अवश्य लगवाएं यह उपहार अनवरत उनके जीवन को सरवाइकल केसर से दूर रखेगा।संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने इस कार्यक्रम के सूत्रधार त्रिपुरारी कुमार को बताया जिन्होंने केंसर के जागरूकता हेतु यह तरीका सुझाया था। इस मौके पर महिला चिकित्सक एवम संस्था के पेट्रोन डॉ रेखा उन्होनें आगे बताया कि यह टीका काफी प्रभावी है।इसमें 9 से 14 साल के बच्चियों को 2 डोज और उससे ऊपर 3 डोज दिया जाता है।
यह कैंसर पैपिलोमा वायरस से होता है। इस टीके के उपरांत यह वायरस नहीं पनप पाता है फलस्वरूप केंसर से बचाव होता है। इसमे कुल 6 लड़कियों को टीका दिया गया । पहला डोज भाई के द्वारा दिया गया जबकि बांकि डोज संस्था के द्वारा दिया जायेगा। इसमें 6बच्चियों के भाई के अलावा डॉ राजीव सिन्हा , गैस्ट्रो डॉ प्रसून रेडियोलॉजिस्ट , डॉ प्रणव फिजियोथेरपिस्ट श्री अशोक ठाकुर रेड क्रॉस रोड एवम श्री एन के सिन्हा समजसेवी ने आर्थिक सहयोग देकर इन बच्चियों का भाई बने।
आज जिन बच्चियों ने को टीका दिया गया और जिन भाइयों ने यह अनुपम उपहार दिया उसमें मुस्कान भाई डॉ प्रणव कुमार पीहू भाई राज श्री भाई विराज आनन्द अपूर्वा घोष भाई आयुष घोष ईसा भाई आदित्य कुमार शिवानी भाई राहुल कुमार आदि,को टीका दिया। आगे का टीका उन्हें संस्था में दिए गए आर्थिक सहयोग द्वारा मुफ्त दिया जायेगा
डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी