भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शहाबाद मुंशी पट्टी गांव के एक युवक लापता।

वहीं इस मामले मे लापता युवक.राजेश कुमार साह के माता गीता देवी ने बताया कि हमारा पुत्र राजेश कुमार साह दिनांक 21,6,2022 को सुबह 6 बजे अपने ससुराल तैलिहारी ,थाना आलम नगर ,जिला मधेपुरा घुमने के लिए गये थे।जो आज तक घर वापस नहीं पहुचे हैं।

ससुराल मे जब खोजबीन कि गई तो कहा कि घर चले गया हैं।लेकिन घर अबतक नहीं पहुचे हैं।इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक कि बरामदगी का गुहार लगाए गए हैं।लेकिन 6 दिन बित जाने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर परिवार चिंतित एंव परेशान दिखाई दे रहे हैं। लापता युवक का पता चले तो मोबाईल नम्बर 7542989612 पर संम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *