भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एंव मुस्लिम समुदाय के लोगों का बकरीद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर कि अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक कि गई।

इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार थे बैठक मे श्रावणी मेला क्षेत्र के दुकानदार ,जनप्रतिनिधि,एंव सभी दल के नेता सहित मस्जिद के मेंबरों के साथ संयुक्त बैठक किये गए

बैठक मे सुरक्षा व्यवस्था एंव सडक जाम कि समस्याओं को लेकर विचार विर्मश किये गए।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि श्रावणी क्षेत्र के तमाम रेस्टोरेन्ट एंव आश्रय सहित अन्य लोगों को कांवड़ियों के ठहराव का रजिस्टर मे पंजीकृत कर अधार कार्ड लेकर नगर परिषद से रजिस्ट्रेशन करा कर एक कौपी थाना को सौपने कि बात कही।साथ ही दुकानदारों को पहले कि समय मे अपना गाडीया मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगे।

जिससे कांवडियों को आने जाने मे परेशानी न हो साथ मस्जिदों मे समय अनुसार अपना अपना नवाज अदा करने का भी निर्देश दिये गए।


इस दौरान जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार,भीरखुर्द मुखिया चंदन कुमार,भाजपा नेता विजय सिंह, जदयु नेता नोमान अंसारी,राजद नेता अफरोज आलम, मो.ईजराईल,दुकानदार मुन्ना चौधरी, अमर चौधरी, राजा चौधरी, प्रितम चौधरी सहित इत्यादि लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *