बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां एक सत्ता की हनक देखने को मिली है। बिहार की सत्ता में भागीदार बनी आरजेडी के नेता ने सरेआम एक पीडीएस दुकानदार को गोली मार दी।पीडीएस दुकानदार दुकान पर चाय पी रहा था तभी आरजेडी का नेता वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से पीडीएस दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरजेडी नेता वहां से आराम से चलता बना। घटना कदवा थाना क्षेत्र के कुजिबना चौक है।

अपराधियों की गोली के शिकार हुए शख्स की पहचान डीलर राम प्रसाद राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात राम प्रसाद कुजिबना चौक पर एक चाय की दुकान में चाय पी रहा था इसी दौरान बाइक सवार आरजेडी का प्रखंड अध्यक्ष साकिर रजा और उनके सहयोगी ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया। गोलीबारी में रामप्रसाद राय दो गोलियां लगीं। एक गोली पेट में तो दूसरी उसके सीने में लगी है।

घायल अवस्था में डीलर को परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना को लेकर घायल डीलर के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही कदवा पुलिस दुर्गागंज स्वस्थ्य केंद्र पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है। घायल डीलर के भाई प्रमोद राय ने बताया कि उसका भाई चौक पर चाय पीने गया हुआ था, तभी आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष साकिर राजा अपने साथियों बनवा, सनवा, शौकत, नुरसाह के साथ वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दिया और इसी बीच शकीर रजा ने गोली चला दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *