गर्लफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाने के लिए एक शख्स ने बड़ी हेराफेरी की। वह अपनी प्रेमिका को होटल में ले गया औऱ वहां एंट्री के समय पत्नी का आधार कार्ड दे दिया. यानि होटल के कागज में ये दर्ज हो गया कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ कमरे में रूका है. लेकिन उसकी पत्नी पति से ज्यादा चालाक निकली. पत्नी ने ऐसा जाल बिछाया कि पति और उसकी प्रेमी दोनों कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं.
पूणे में हुआ वाकया, बड़ा कारोबारी है आरोपी
41 साल के एक शख्स ने महाराष्ट्र के पूणे में ये कारमाना किया. लेकिन पत्नी की चालाकी के कारण पकड़ा गया. पूणे के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहा कि पति औऱ उसकी प्रेमिका के खिलाफ हिंजेवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार जिस शख्स पर आरोप लगा है वह गुजरात का रहने वाला है और वह एक बड़ा कारोबारी है. उसकी पत्नी भी उसकी कंपनी में डायरेक्टर है.
पत्नी के बिछाये जाल में फंस गया
पूणे पुलिस के मुताबिक जिस बिजनेसमैन पर केस दर्ज हुआ है उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने ही शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी को पहले से ही अपने पति पर शक था. ऐसे में उसने अपने पति की कार में जीपीएस डिवाइस लगा दिया था. पत्नी गुजरात में रहती थी औऱ वहीं बैठे बैठे उसे पता चलता रहता था कि पति कहां-कहां जा रहा है. जीपीएस डिवाइस के सहारे ही उसे पता चला कि पति ने बड़ा कारनामा कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक पति अपनी पत्नी से ये कह कर निकला कि वह बिजनेस के सिलसिले में बेंगलुरू जा रहा है. लेकिन वह पूणे पहुंच गया. पत्नी ने जीपीएस मशीन से उसकी गाड़ी ट्रैक की पता चला कि गाड़ी पूणे के एक होटल में लगी है. बाद में महिला ने होटल से संपर्क साधा और अपने पति के बारे में पूछताछ किया. होटल ने बताया कि जिस शख्स के बारे में जानकारी ली जा रही है वह अपनी पत्नी के साथ होटल के कमरे में रूका था.
हैरान पत्नी ने पुलिस से संपर्क साधा और पूरे मामले की जानकारी दी. उसने पुलिस से कहा कि वह पूणे गयी ही नहीं और होटल में उसके ठहरने का रिकार्ड है. उसके बाद होटल में लगे जब सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया गया. तब पता चला कि आरोपी शख्स ने किसी दूसरी महिला के साथ होटल में एंट्री की थी लेकिन आधार कार्ड अपनी पत्नी का दे दिया था. पूणे के पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.