आंगनबाड़ी से पढ़ाई कर घर लौट रही आठ साल की बच्ची को एक बेलगाम पिकअप वैन ने कुचल डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग के जमुआ गांव के पास की है। जहां अनियंत्रित पिकअप वैन ने 8 साल की बच्ची को रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि छात्रा कोमल कुमारी आज सुबह करीब 11 बजे के आस-पास आंगनबाड़ी से पढाई कर घर लौट रही थी तभी बच्ची एक तेज गति से आ रही पिकअप वैन के चपेट में आ गई।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने पिकअप वैन ड्राइवर को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। लोगों के हंगामे के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ द्वारा कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।