लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिए जानेवाले शुल्क को माफ करने को लेकर मांग होती  रही है। कुछ लोग इसके पक्ष में हैं, वहीं कुछ शुल्क लिए जाने को सही ठहराते हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।  सीएम बघेल ने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में ली जाने वाली फीस माफ कर दी है। यानी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किसी भी भर्ती परीक्षा में स्थानीय अभ्यर्थियों से फीस नहीं ली जाएगी। 

कका अभी जिंदा है’ होने लगा ट्रेंड

CM भूपेश बघेल के इस फैसले से छात्रों में खुशी का माहौल है। उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। फैसले के बाद प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने फिल्म टाइगर अभी जिंदा है के तर्ज पर छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘कका अभी जिंदा हे’ के नारे लगाये। 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही शिखा कुमारी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरे परीक्षाथियों ने भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए फीस माफ करने का फैसला बहुत अच्छा है. क्योंकि इससे अब प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले अपनी जेब नहीं टटोलनी पड़ेगी।

बता दें कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में फीस माफी की मांग को लेकर बीते मंगलवार को ही एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम बघेल ने तत्काल परीक्षा शुक्ल माफ करने की घोषणा कर दी।

पीएससी और व्यापम की फीस भी माफ

गौरतलब है कि बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पद के लिए परीक्षा आयोजित होती है. 2022-23 में प्रस्तुत किये गये बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पीएससी और व्यापमं की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों की भी फीस माफ की है और अब यही फैसला विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए भी लिया गया है।

दूसरे राज्य में भी हो सकती है ऐसी मांग

जिस तरह से छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुल्क माफी की घोषणा की गयी है। उसके बाद माना जा रहा है कि दूसरे राज्यों में भी इस तरह की मांग तेज हो सकती है। खासकर बिहार जैसे राज्यों में जहां से बड़ी संख्या में गरीब छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. उनके लिए यह बड़ी राहत वाली बात होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *