बिहार के सहरसा में संत बाबा कारूं खिरहर नगर होल्ट स्टेशन का स्थापना दिवस समारोह 2025 का माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया गया इस मौके पर सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा 2004 से में इसका उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा अथक प्रयास करवाया गया था ।
जबकि वो उस समय रेल मंत्री थे उन्होंने ने कहा संत वावा कारू खिरहर लोक देवता का महिमा अगम अपार है क्यों न इनके नाम देश भर में विख्याति प्राप्त हो इसलिए इनका नाम संत बाबा कारू खिरहर हॉल अनुसंशिंत करवाया तब से यह स्थपाना दिवस मनाया जा रहा है आने वाले समय में यह हॉल्ट दूसरा स्टेशन कहलाने से इन्कार नहीं किया जा सकता है उन्होंने संंत कारू बाबा महोत्सव के सवाल पर बताया मांग से या होने वाला नहीं है और मांगना ही चाहिए देखेंगे जब मौका मिलेगा हमारे प्रयास से अगर होगा तो जरूर होगा ।

वही मंच की अध्यक्षता कर रहे देवनारायण उर्फ नुन्नू यादव ने कहा यह 22 मास्थापना दिवस माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव जी के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया लेकिन आज भी यह अधूरा है जिस अधूरेपन को ना तो जन प्रतिनिधि देख रहे हैं ना ही स्थानीय प्रशासन जबकि संत बावा कारू खिरहर का हॉल्ट बेहाल है इस पर ध्यान देने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा जिस तरीके से आपने संत बाबा करू खिरहर हाल्ट स्टेशन नाम रखवाने का काम किया इसी तरह सहरसा में मॉडल तरीके से संत बाबा कारू खिरहर हाल्ट मॉडल स्टेशन दिखे और मॉडल मंदिर का निर्माण हो जिसका अनुसंसा मानतीय सांसद दिनेश चंद्र यादव जी से किए हैं
साथ ही कारू बाबा महोत्सव कार्यक्रम आश्वासन तो कई बार लालू यादव जी दे चुके हैं अगर संत बाबा कारू खिरहर हॉल्ट पर छोटा-मोटा महोत्सव हो जाए तो हम सांसद महोदय का आभारी रहेंगे इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण यादव जदयू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर हरि नारायण यादव सुशील यादव ओम प्रकाश यादव चंद्रकिशोर यादव अमर यादव मौजुद रहे ।