भागलपुर। जिले के सदर अस्पताल को चार नये डॉक्टर मिले हैं।
सभी को जल्द से जल्द तैनाती वाले अस्पतालों में योगदान का आदेश दिया है।
अधिसूचना के मुताबिक, बांका निवासी डॉ. पंकज कुमार की तैनाती सदर अस्पताल में बतौर फिजिशियन, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में बांका निवासी डॉ. बेदानंद यादव, समस्तीपुर निवासी डॉ. सुजीत शुभराज व अररिया जिला निवासी डॉ. जीतेंद्र कुमार दास की तैनाती सदर में हुई है।