भागलपुर रेलवे यार्ड में रविवार को सफाई के लिए पहुंची हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी तीन के बाथरूम में शव मिलने से सनसनी फैल गई। यार्ड मैनेजर ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। पुलिस ने गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला।
उसकी पहचान गोड्डा के खुटहरी निवासी जीतलाल टुडू के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। यह ट्रेन बुधवार को ही दिल्ली से गोड्डा पहुंची थी। सफाई के लिए ट्रेन शनिवार देर रात भागलपुर लाई गई। रविवार को जब ट्रेन की सफाई शुरू हुई तो कोच बी थ्री का बाथरूम अंदर से लॉक था। पुलिस की मौजूदगी में बाथरूम को खोला गया तो शव बरामद किया गया।