इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है जहां बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए इस हादसे में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। Guwahati-Bikaner Express 15633 (up) ट्रेन की 5 बोगियां डिरेल होने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य चलाए जाने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है कि यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी तभी जलपाईगुड़ी में ट्रेन डिरेल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है। गैस कटर से बोगियों को काटा जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य चलाए जाने का निर्देश दिया है।