नये साल के पहले दिन रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई सबस्टेशनों की मेन लाइन फेल हो गई तो कुछ जगहों पर लोकल फॉल्ट भी हुआ।
सुबह आठ बजे के करीब सिविल सर्जन पावर सब स्टेशन का मेन लाइन (33 हजार वोल्ट) ऑफ हो गया और इस पावर सब स्टेशन से सप्लाइ ठप हो गयी।
हालांकि, साढ़े आठ बजे के करीब मेन लाइन को चालू कर दिया गया, लेकिन इसके फीडर काफी देर तक बंद रह गए।
इससे पहले टीटीसी पावर सबस्टेशन का मेन लाइन बंद पड़ गया था। इस पावर सबस्टेशन की बिजली सवा सात बजे तक बंद रही थी।
इसका असर सप्लाई फीडर पर पड़ा। इससे पहले भी ट्रिपिंग के कारण सुबह चार बजे के करीब टीटीसी उपकेंद्र की बिजली ठप रही थी।
नाथनगर पावर सबस्टेशन का भी मेन लाइन ट्रिप कर गया था और इलाके में आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी। वहीं, दक्षिणी शहर के मोती लाल लेन में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही थी। तिलकामांझी के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया 33 केवीए लाइन में कुछ दिक्कत आयी थी लेकिन ज्यादा देर तक बिजली बाधित नहीं हुई।