भागलपुर । एक जनवरी को पूरे जिला में चलने वाले नशे के खेल को लेकर कुछ थानों की पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिया गया था.
इनमें बरारी पुलिस ने ब्राउन शुगर और शराब मामले में कुल तीन गिरफ्तारी की है.
थानाध्यक्ष एसआई संजय सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल पर ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने जा रहे तिलकामांझी न्यू विक्रमशिला कॉलोनी निवासी अमर कुमार को आदर्श कॉलोनी सुरखीकल रोड से गिरफ्तार किया गया है.
उसके पास से 1.88 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेडलर का काम करता है.
इसके अलावा पुलिस ने विशेष अभियान में शराब के साथ दो लोग बड़ी खंजरपुर निवासी अशोक यादव और सुरखीकल भट्ठा रोड निवासी शंभू यादव को गिरफ्तार किया. अल्कोहल टेस्ट में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.