बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह उर्फ़ कारू सिंह के यहां दो दिनों से चल रही आयकर की छापेमारी में अबतक कई अहम सुराग निकल कर सामने आए हैं। इस छापेमारी में आयकर की टीम को कारू सिंह के यहां से एक करोड़ कैश और पचास लाख रुपए की ज्वेलरी मिली है। इसके आलावा टीम ने कई तरह के दस्तावेज को भी जब्त किया है।
दरअसल, आयकर की टीम ने टैक्स हेराफेरी के मामले में बेगूसराय के बड़े व्यापारियों में शामिल मटिहानी निवासी अजय कुमार उर्फ़ कारू सिंह के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में आयकर की टीम को 1 करोड़ से अधिक कैश, पचास लाख से अधिक की ज्वैलरी और 25 करोड़ के बोगस एक्सपेंस के बिल मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग अब उनके पिछले 5 सालों में दाखिल किए गए रिटर्न के आधार पर बुक ऑफ अकाउंट की जांच करेगा और छापेमारी के दौरान जप्त किए गए कंप्यूटर की डाटा माइनिंग विभाग करवाएगा।
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान 1 दर्जन से अधिक बैंक खाते वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज कई जगह पर जमीन जायदाद के कागजात भी बरामद किए गए हैं। अब इसके सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी हो कि अजय सिंह उर्फ़ कारू सिंह यहां छापेमारी के लिए करने दो सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया था इनकी सुरक्षा में 50 अर्ध सैनिक बल के जवान को भी तैनात किया गया था। कारू सिंह के ठिकानों पर आयकर की टीम ने 2 दिनों तक छापेमारी की है अब यह छापेमारी खत्म होने के बाद यह जानकारी सामने आई है।
आपको बताते चलें कि कारू सिंह बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के साले हैं और जदयू के नेता नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी बताए जाते हैं। कालू सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी, सरिया की फैक्ट्री के अलावा ओडिशा में खनन के साथ-साथ रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी कारोबार चलता है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260