जरा सोचिए किसी व्यक्ति को हंसने के लिए सिर्फ यह सजा मिल सकती है क्या? उस युवक को सिर्फ हंसने के बदले में उसकी जान पर आ गई है. बता दें कि यह घटना आरा जिले की है. जहां एक युवक को चाकू से जान लेने की पूरी कोशिश की गई है. उस युवक का कसूर बस इतना था कि उसने हंस दिया था.

बता दें कि यह पूरी घटना आरा टाउन थाना क्षेत्र का है जहां आनंद नगर मोहल्ले में अररिया के रहने वाले 20 साल के एक युवक को चाकू से घायल कर दिया गया. उस घायल युवक का नाम मो. नैश बताया जा रहा है जोकि अररिया के पलासी थाना के फूलसारा के रहने वाला है. बता दें कि उस युवक को चाकू से गर्दन पर बार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया उसके बाद उसे पटना रेफर करदिया गया.

इस पूरी घटना के बारे में नैश के दोस्त सलीम ने बताया की उसे हंसने की सजा मिली है. नैश और सलीम आरा के सपना सिनेमा मोड़ पर एक प्राइवेट कंपनी में ट्रेनिंग कर हे थे. सोमवार की सुबह दोनों उसी कंपनी में काम करने गए थे. नैश को आधार कार्ड की फोटो कॉपी की जरूरत थी वह अपने दोस्तों के साथ फोटो कॉपी कराने के लिए निकला. फोटो कॉपी कराने के लिए जब दुकान पर पहुंचा तो वहां पर दो और युवक मोबाइल रिचार्ज के लिए पहुंचे दुकानदार और मोबाइल रिचार्च वाले युवक से 50 रुपये के एक नोट को लेकर नोकझोक शुरू हो गया. इसी बात को लेकर नैश और हंस पड़ा और इसकी सजा उसे भुगतनी पड़ी.

मामला इस दुकान पर समाप्त हो गया लेकिन जब नैश आधार का फोटो कॉपी कराकर लौट रहा था तभी दो दोस्त उसे घेर लिए उसके बाद इसके बाद नैश और उसके साथियों ने इसका विरोध किया. इसी बीच दोनों युवकों में से एक ने चाकू निकाला और नैश पर हमला कर दिया उससे नैश की गर्दन पर चाकू लग गया फिर दोनों फरार हो गए जख्मी नैश को उसके दोस्त इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *