दोपहर तक आंशिक रूप से छाए बादलों ने दिन के मौसम को सामान्य बना दिया तो दोपहर बाद दो बार (दोपहर बाद करीब पौने दो बजे व पौने तीन बजे) आसमान में काले-काले बादल छाए।
लगा कि बरसे कि पूरा शहर पानी-पानी हो जाएगा लेकिन दोनों बार दक्षिण-पूर्व दिशा से आए काले-काले बादल पूर्वी हवाओं के झोंकों के साथ पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर उड़ चले।
ऐसे में झमाझम बारिश की उम्मीद हल्की बूंदाबांदी में तब्दील हो गई और इस बारिश को मौसम विभाग के पैमाने पर महज 1.9 मिमी मापा गया।
सोमवार का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान के बराबर रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार से पांच अक्टूबर के बीच मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आठ से 12 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।