जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि भाजपा के नेता दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर जनता को गुमराह करने बंद करें।
उन्होंने कहा है कि दुनिया को सत्य एवं अहिंसा की शक्ति से परिचित कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज जयंती है। क्या हम उम्मीद करें कि भाजपा नेता आज से यह असत्य फैलाना बंद कर देंगे कि केंद्र सरकार शोभन में दी गई जमीन पर एम्स निर्माण के लिए तैयार है! क्या वे गुमराह करने का प्रयास बंद करके केंद्र सरकार से एनओसी दिलाने में सहयोग करेंगे?
संजय झा ने ट्विट कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स के लिए शोभन-एकमी बाईपास के निकट चिह्नित भूमि के एक-एक पहलू की खुद स्थल पर जाकर समीक्षा करने के बाद ही उसकी स्वीकृति दी है।
बिहार सरकार एम्स निर्माण के लिए 151.17 एकड़ जमीन मुफ्त देने के साथ-साथ उसमें मिट्टी भराई तथा चहारदीवारी निर्माण के लिए भी 309 करोड़ से अधिक रुपये कैबिनेट से मंजूर कर कार्य का टेंडर जारी कर चुकी है।
दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने उक्त भूमि का मुआयना करने के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह जमीन उपयुक्त है। लेकिन, बाद में पता नहीं क्या हुआ कि केंद्र सरकार ने उक्त भूमि को लो लैंड बताते हुए वहां एम्स निर्माण से मना कर दिया। केंद्र से जैसे ही कोई सकारात्मक उत्तर मिलेगा, उसके तत्काल बाद मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया जाएगा।