सहरसा जिला जहाँ नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत चंद्रयान प्रमंडल के जल संसाधन विभाग के कार्यालय में अक्सर ताला लटका रहता था और विभागीय कार्य सुपौल से गाइड किया जाता था

लेकिन महिषी के जेडीयू विधायक गूँजेश्वर साह के अथक प्रयास से अब कार्यालय खुलने लगा है वहीं कार्यालय में नए एसडीओ के रूप में विक्रांत कुमार और स्कुटीव अफजल आलम को नियुक्त किया गया है।

ताकि नौहट्टा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं का निदान किया जा सके। मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि अबूतल्हा जावेद बीजेपी मंडल अध्यक्ष BN सहनी सत्तर कटेया विधायक

प्रतिनिधि भीम नारायण महतो , रवि कुमार, नवी निसाद ,गोरी संकर चौधरी , चन्द्रायण मुखिया पति विभूति ठाकुर उर्फ बोआ, ब्रह्मदेव दास आदि सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ऑफिस की सुचारू रूप से चलाने का कई दिशा निर्देश जदयू विधायक ने दी।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *