मधेपुरा से किसी को सहरसा छोड़ने आया था
सहरसा। जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप देर रात बेखोफ हथियारबंद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उसका बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
गोली युवक के पैर में लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल पीड़ित युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पीड़ित युवक का नाम सौरभ कुमार सुमन जो मधेपुरा जिले के चौसा का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना करीब सवा तीन बजे कि बताई जा रही है
इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि वह मधेपुरा से बाईक से किसी को छोड़ने सहरसा आया था और वापस मधेपुरा लौटने के क्रम में रात करीब सवा तीन बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक
के समीप हथियार लैस बदमाशों ने ओवरटेक कर बाईक रोका और लूटपाट करने लगा विरोध करने पर बदमाशों ने युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और बाइक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। फिलहाल युवक का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया मामले कि जाँच कि जा रही है
रिपोर्ट:- इन्द्रदेव