मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा के सरकारी वाहन ने मां-बेटी समेत चार लोगों को कुचल दिया। इनमें तीन की मौत हो गई।
मां व तीन साल की मासूम की मौके पर ही जान चली गई, जबकि घायल दो मजदूरों में से एक ने इलाज के दौरान दरभंगा में दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे फुलपरास थाना चौक से पूरब एनएच-57 पर हुआ।
एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई।
मृतिका की गोतनी मीणादेवी के फर्दबयान पर वाहन चालक पर हिट एंड रन मामले में केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि फुलपरास थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने की है।
चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। अभी तक चालक का नाम उजागर नहीं हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद गाड़ी के चालक समेत उसमें बैठे दो लोग भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया।
डीएम ने कहा कि उनकी गाड़ी मरम्मत के लिए गई थी, हादसे के समय वह उसमें नहीं थे।
हादसा मधेपुरा डीएम की गाड़ी से हुई है। हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में नहीं थे। मृतकों को सरकारी नियम के अनुसार मदद की जा रही है।
अभिषेक कुमार, एसडीओ, फुलपरास
मेरी गाड़ी रिपेयरिंग के लिए गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।
विजय प्रकाश मीणा, डीएम मधेपुरा