बिहार सरकार ने सरस्वती पूजा को लेकर कई गाइडलाइंस जारी किया है। कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान डीजे कार्यक्रम पर रोक लगाया हैं। लेकिन सिवान जिला से सरस्वती पूजा के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो सरकार के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखी।
बिहार के सिवान जिला के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शाहपुर नोनिया टोली का हैं जहां बसंतपंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। वही सरस्वती पूजा के दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बार बालाओं के हाथों में खुलेआम पिस्टल दिखाई दिया। वीडियो में दिख रहा है कि डांस करने वाली बार बालाएं हाथों में पिस्टल लेकर डांस कर रही हैं। वही एक युवक इसका सेल्फी वीडियो बनाता दिख रहा हैं।
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के दौरान अश्लील डांस करते हुए हाथों में पिस्टल लेकर डांस करते ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही इस मामलें में जब एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो मिला है, इसकी जांच कराई जा रही हैं। सही होने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।