हुंदै मोटर इंडिया ने देश में अपनी कुछ डीलरशिप पर ‘फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी)’ ढांचा स्थापित करने के लिए टाटा पावर के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस भागीदारी के तहत 29 शहरों में कंपनी के 34 ईवी डीलरशिप पर 60kw के डीसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हुंदै और टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के जरिये ये सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत को पूरा करेंगे। 

हुंदै अपनी डीलरशिप, स्थान और आवश्यक एडमिनिस्ट्रेटिव मंजूरी के माध्यम से सुविधा प्रदान करेगी, जबकि टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों का संचालन और रखरखाव करेगी।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उन्सू किम ने बयान में कहा, ”कंपनी भारत के मजबूत ईवी इकोसिस्टम को सुविधाजनक बनाने, मजबूत करने और टिकाऊ परिवहन को बढ़ाने के लिए टाटा पावर के साथ अपनी साझेदारी से खुश है।”

कंपनी ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा ईवी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इस तरह की साझेदारी बेहद जरूरी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *