नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान सोमवार के सुबह करीब 8:00 बजे खरीक की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद गंभीर रूप से चोटिल युवती करीब आधे घंटे तक रेल पटरी के पास ही कराहती रही, उसके बाद एक युवक ने घायल अस्वस्था में रेल पटरी से युवती को उठा कर टोटो की सहायता से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी सुनील मंडल की पुत्री चांदनी कुमारी (19) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसकी शिनाख्त के लिए सुरक्षित जीआरपी शवगृह में रखा। घटना के बाद जब मृतका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब इसकी सूचना परिजनों को मिली। वही चांदनी के परिवार वाले नवगछिया रेल थाना पहुंच कर कागजी प्रक्रिया कर शव की दाह संस्कार के लिए घर ले गए। शव लेने पहुंचे चांदनी के चचेरे भाई विकाश मंडल ने बताया कि चांदनी नवगछिया बाजार करने आई हुई थी, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। चांदनी बीए की छात्रा थी।