बिहार में मौसम में आए बदलाव से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। खेतों में भी पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा और वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया है।

प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई। रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं। वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है।  

हल्‍के से मध्‍यम स्‍तर की वर्षा का पूर्वानुमान 

रविवार को रोहतास के चेनारी में 44 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का गर्म शहर रहा। मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। 

रविवार को इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

चेनारी में 44 मिमी

बेलहर में 20.4 मिमी

त्रिवेणी में 17.7 मिमी

अधवारा में 16 मिमी

कटोरिया में 12 मिमी

बहादुरगंज में 9.4 मिमी

मनिहारी में 8.2 मिमी

भभुआ में 8.2 मिमी

नौहट्टा में 7.4 मिमी

बौसी में 6 मिमी

डेंगराघाट में 5.2 मिमी

दरौली में 5 मिमी

पटना में 1.5 मिमी

प्रमुख शहरों का तापमान

पटना  33.0

गया  32.4

मुजफ्फरपुर 32.8

भागलपुर 36.0

नवादा  33.4

औरंगाबाद 44.5

डेहरी 32.2

बेगूसराय 33.5

बांका 31.6

वैशाली 34.7

(अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *