सहरसा ज़िला जहाँ सौरबाजार थाने का निरिक्षण करने कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे पहुँचे जहाँ उन्हें जवानो के द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।इस दौरान डीआईजी बारीकी से थाने का निरिक्षण किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह भी मौजूद रहीं जहाँ डीआईजी मीडिया से बात करते होते हुए कहा कि रूटीन चेकिंग में आए थे।
थाना का जो पारा मिटर होता है सभी कुछ सही पाया गया है साथ ही उन्होंने बताया हम मिडिया से गुजारिश करेगें कि जो सही तथ्य है वो लोगों तक रख्खें क्योकिं इस से पहले जो एक देनिक अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी अपराधी मस्त और पुलिश पस्त पाँच रोवरी हुई थी जो ऐसा कुछ नहीं है
किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है साथ साथ उन्होंने कहा की थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जो मामला लंबित है उसमे उसमे त्वरित करवाई करते हुए दोषियों को सजा दियाला जाय इस दौरान शराब माफिया पर नकेल कसने की भी बात कही गई है