बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस की धड़कनें ही बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस ने एक साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके उंगली पर बड़ी सी अंगूठी दिख रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा के आप अगर फैन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. सोनाक्षी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आज उनका बड़ा दिन है और ये जानते ही फैंस की तो बांछें ही खिल गईं. इस खबर के जानने के बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
सोनाक्षी की हुई सगाई
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करके जानकारी दी है कि उन्होंने सगाई कर ली है. सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई है और बताया है कि वो जिस बात का प्रेशर ले रही थीं, असल में वो काम बहुत ही ज्यादा आसान था. इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है, लेकिन इस शख्स का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा.