पीएचईडी विभाग के मिस्त्री लेते है चापाकल मरम्मत करने का पैसा, 50-50रू कर के ग्रामीण चंदा कर देते है मिस्त्री को पैसा
भागलपुर।पीरपैंती प्रखण्ड के अन्तर्गत परसबन्ना पंचायत के बडगामा पहाड़ वार्ड संख्या 5 एंव 6 की आधिम जन जाति के गांव में ना ही एक भी चापाकल सरकार दिया है और ना ही सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हैं।
आपको बता दें की परसबन्ना पंचायत के बडगामा पहाड़ की ग्रामीण अपने नेता सांसद, विधायक,मुखिया और सभी प्रतिनिधि को वोट देकर तो नेता बनाते है लेकिन वहां के लोगो को विकास के नाम पर निराश होना पड़ता है।परसबन्ना पंचायत के वोटर होने के पश्चात भी ग्रामीणों को आज तक पीएम आवास योजना का लाभ नही हुआ है।
गांव में नही है पानी की सुविधा गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जा कर पानी लाना पड़ता है। अगर वोह भी चापाकल खराब हो जाए तो उसको बुलाने के लिए लाखो नतीजा पड़ जाता है।और वोह जाए तो उसको गांव वाले 50रु हर घर से चंदा कर के 800रु मिठाई खाने का देना पड़ता है।और उस पर भी मरम्मत के 10 दिन के बाद चापाकल वही हालत।
सरकार की मुख्यमंत्री नल जल योजना पीएचईडी योजना और शौचालय योजना से हजारों कोस दूर है यहां के ग्रामीण। आप को बता दे की इस गांव में नाही एक भी स्कूल है और नाही आंगनवाड़ी कुछ साल पहले गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र हुआ करता था लेकिन सेविका आंगनवाड़ी केन्द्र को गांव से हटा कर अपने घर पर चलाने लगी जो सेविका का घर गांव से बाहर है।
इस कारण से वहां के बच्चे जाहिल रह जाते है। वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण हुआ है लेकिन उसमे पानी की सुविधा नही होने के कारण शौचालय कभी उपयोग में नही आया हैं।