मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को देर शाम करीब सात बजे अचानक पटना एम्स पहुंचे।
आईपीडी बिल्डिंग में रेडियोलॉजी विभाग जाकर रुटीन जांच करायी। जांच कराने के बाद लगभग 8 बजे लौट गए।
मुख्यमंत्री को अचानक एम्स पहुंचने पर वहां भीड़ इकह्वी हो गई। हर कोई उन्हें देखना चाह रहा था।
मुख्यमंत्री ने जांच कराकर निकलने के दौरान हाथजोड़ कर सभी का अभिवादन किया।
फुलवारीशरीफ थानेदार ने बताया कि सीएम अपने रुटीन जांच के लिए आये थे।