बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म Archies के जरिए सिनेमा जगत में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का पोस्टर और टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज कर दिया गया है जिसमें कई स्टार किड्स एक साथ नजर आए। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा भी इसी फिल्म से डेब्यू कर रहा है। एक तरफ जहां कई लोग इस फिल्म को ‘मल्टीवर्स ऑफ नेपोटिज्म’ बताकर ट्रोल कर रहे हैं वहीं बोनी कपूर ने अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बच्चे शुरू में नहीं बताते हैं अपनी मन की बात?
क्या खुशी हमेशा ही अपनी मां श्रीदेवी की तरह एक्टिंग करना चाहती थी? इस सवाल के जवाब में बोनी कपूर ने TOI से कहा, ‘बच्चे शुरू से अपनी वास्तविक महत्वाकांक्षाओं के साथ सामने नहीं आते हैं। वह ये कहकर शुरू करते हैं, ‘मैं मॉडलिंग और अन्य चीजें करना चाहता हूं’। वे अपनी मुख्य महत्वाकांक्षा से भटकते रहते हैं।’

आखिर ग्लैमर किसे नहीं पसंद है?
बोनी कपूर ने कहा, ‘अंत में, जब वे 19-20 वर्ष की उम्र पार करते हैं, तो उनके मन में यह विचार दृढ़ता से विकसित हो जाता है कि वे कार्य करना चाहते हैं। ग्लैमर किसे पसंद नहीं है? ध्यान आकर्षित करना किसे पसंद नहीं है? दुनिया में हर कोई इसे पसंद करता है चाहे वह मनोरंजन क्षेत्र में हो, एकैडमिक क्षेत्र में हो या खेल की दुनिया में।’

जाह्नवी के बाद अब खुशी का डेब्यू
बता दें कि खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर पहले से ही मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। जाह्नवी ने सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक फिल्म ‘धड़क’ के जरिए सिनेमा जगत में शुरुआत की थी। जाह्नवी कपूर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन लगातार ये सवाल उठ रहा था कि उनकी बहन खुशी कब डेब्य करेंगी?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *