मोतिहारी के मधुबन में दो दोस्तों के बीच बहस ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया, जब एक दोस्त ने मामूली बात पर दूसरे दोस्त का गला रेत दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार के मोतिहारी में दो दोस्तों के बीच गांजा पीने के दौरान झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे का गला रेत दिया. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दूसरा दोस्त जब घर पहुंचा तो उसकी संदिग्ध मौत हो गई. सूचना मिलते ही मधुबन थाना और डीएसपी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया.

यह मामला मधुबन थाना क्षेत्र स्थित कौड़िया गांव है. जानकारी के मुताबिक, रंजन पासवान और नवीन सिंह गांजा पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच रंजन ने नवीन के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. वारदात के कुछ देर बाद रंजन का भी घर से खून से लथपथ गला रेता हुआ शव बरामद हुआ. इसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना परिजनों ने मधुबन पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.

मृतक रंजन के परिजन इस हत्या के पीछे नवीन और उसके भाई पर शक जता रहे हैं. मृतक की मां और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में मोतीहारी के डीएसपी सुमन सौरभ यादव ने बताया कि नशे की हालत में दो दोस्तों के बीच हिंसक झड़प में एक दोस्त की मौत हो गई. दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है और जांच के बाद वह इस मामले का खुलासा कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *