जदयू का भीम संसद का आयोजन रविवार को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में 26 नवंबर को आयोजत होने वाले इस भीम संसद में पूरे प्रदेश से दलित समुदाय के लोग शिरकत करेंगे।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की पहल पर आयोजित इस भीम संसद में दलितों के विषय पर विमर्श होगा।
दरअसल, राज्य में पहली बार इस तरह दलित समुदाय के लोगों का संसद आयोजित किया जा रहा है। लिहाजा, इसका महत्व काफी बढ़ गया है।
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के उत्थान के लिए काफी काम किया है।
उनकी पहल पर आज दलित समुदाय विकास व कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ ले पा रहा है।
उधर, सांप्रदायिक शक्तियां देश को अस्थिर करने में जुटी हैं। बाबा साहब भीम राव अंबेदकर का संविधान खतरे में है। ऐसे में मौजूदा परिवेश में भीम संसद काफी प्रासंगिक है।