भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह में द फाइट क्लब भागलपुर के सदस्यों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,

इस समारोह में मुख्य अतिथि उद्घाटन कर्ता के रूप में Ex – S.I श्री मदन कुमार पासवान , Ex- आर्मी सुधांशु कुमार ( समाजसेवी )रविशंकर , निलराज , के द्वारा बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर , और एक छोटी बच्ची सुहानी राज के द्वारा केक काटकर बाबा साहेब की 131 वी जयंती मनाई गई ,

Ex- आर्मी सुधांशु कुमार और ( समाजसेवी ) रविशंकर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती समारोह पर एकता अखंडता को बरकरार रखने की बात कही साथ ही जाति विशेष को बंद कर एकजुटता बनाए रखने पर बल दिया ,

इस समारोह में

” उत्तम कुमार , पुनीत कुमार , अभिषेक कुमार , अरविंद कुमार , सोनू कुमार , रवि कुमार , सूरज कुमार , आदि गण मौजूद थे .

यह जानकारी THE FIGHT CLUB के मुख्य सदस्य राजेश कुमार के द्वारा दिया .

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *