भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सरकार के द्वारा नाईट करफ्यू हटने एंव मंदिर खुलने पर कांवडियों एंव शिव भक्तों पुजा पाठ करनेवालो कि भीड पहुचने लगी हैं।
वहीं कलकत्ता के कांवडिया ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के मंदिर खुलने से काफी उत्साह हैं वर्षों से भोलेनाथ बाबा दर्शन करना चाह रहे थे।लेकिन कोविड महामारी होने पर सरकार के मंदिर बंद होने से बाबा भोलेनाथ का दर्शन नहीं हो पा रहे अब मंदिर सरकार के द्वारा खुल गया हैं।जो हम लोगों का मनोकामना बाबा भोलेनाथ के दर्शन से पुरा होगा।
साथ ही पंडा मोहन झा ने बताया कि मंदिर बंद रहने से काफी लोगों को नुकसान सहना पडा ।अब सरकार. द्वारा मंदिर खुलने से लोगों का जन जीवन मे खुशीयाँ आएगी।और मंदिर मे भक्तों कि धिरे धिरे पहुचना शुरू हो गया हैं।वही शिव भक्तों उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा पाठ करते हुए पैदल एंव निजी वाहन से बैधनाथ धाम के रवाना. हो गए हैं।।